अपने चेहरे के अनुसार करें दाढ़ी का सलेक्शन, लुक में आएगा निखार

By: Ankur Sat, 03 June 2023 09:12:36

अपने चेहरे के अनुसार करें दाढ़ी का सलेक्शन, लुक में आएगा निखार

चेहरे की खूबसूरती को निखारने के लिए महिलाओं के पास कई चीजें हैं, लेकिन पुरुषों की पर्सनलिटी में निखार लाने के लिए कुछ ही चीजें हैं जिसमें से एक हैं उनकी दाढ़ी या मूंछे। दाढ़ी बढ़ाने के हर किसी के अपने कारण होते हैं। कुछ लोगों के लिए यह स्टाइल स्टेटमेंट का सवाल होता है तो कुछ लोग मैच्योर दिखने के लिए दाढ़ी बढ़ाते हैं। किसी शादी, पार्टी या समारोह में जाने के पहले आदमी कई बार सोचता है कि वहां क्लीन सेव होकर जाएं या बियर्ड में जो उन्हें आकर्षक दिखाएं। बियर्ड पसंद करने वाले लोग क्लीन सेव से कतराते हैं लेकिन यह सोचते रहते हैं कि अगर बियर्ड में जाते हैं तो किस तरह की बियर्ड चेहरे पर रखें। आज इस कड़ी में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपके चेहरे के अनुसार किस तरह की दाढ़ी का सलेक्शन किया जाएं जो लुक को बेहतर बनाने का काम करेगा। आइये जानते हैं इसके बारे में...

beard selection based on face shape,choose the right beard for your face,beard styles for different face shapes,selecting a beard that suits your face,beard grooming according to face shape,best beard styles for your face type,finding the perfect beard for your face shape,beard selection guide based on facial features,beard styling tips for different face shapes,enhancing your look with the right beard style

छोटे चेहरे के लिए

कुछ लोगों का मानना होता है कि अगर आपका चेहरा छोटा है तो इस पर बड़ी दाढ़ी अच्छी लगेगी। जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है। छोटे चेहरे पर लंबी और बड़ी दाढ़ी आपका लुक बिगाड़ सकती है। ऐसे लोगों को छोटी ही लेकिन पूरे चेहरे को कवर करती हुई दाढ़ी रखनी चाहिए। आप स्टबल के साथ पेंसिल मुस्टैच भी मेंटेन कर सकते हैं। ये स्टाइल सिंपल होने के साथ ही जॉ लाइन की तरफ ज्यादा ध्यान भी आकर्षित नहीं करती है।

beard selection based on face shape,choose the right beard for your face,beard styles for different face shapes,selecting a beard that suits your face,beard grooming according to face shape,best beard styles for your face type,finding the perfect beard for your face shape,beard selection guide based on facial features,beard styling tips for different face shapes,enhancing your look with the right beard style

बड़ा चेहरे के लिए

कुछ लोगों के चेहरे का आकार शरीर के हिसाब से थोड़ा बड़ा होता है, ऐसे में दाढ़ी बढ़ाते वक्त उन्हें ध्यान रखना चाहिए कि उनकी दाढ़ी से उनके लुक का संतुलन न बिगड़े। ऐसे चेहरे पर छोटी दाढ़ी रखें जो पूरे चेहरे को कवर करे और मोटी मूंछ रखें। इस लुक से आप अधिक मैच्योर भी दिखेंगे और आपका चेहरा बड़ा भी नहीं लगेगा। आपके लिए बेस्ट मुस्टैच स्टाइल पारंपरिक और क्लासिक मानी जाने वाली स्टाइल ही रहेगी। इसकी वजह से लोगों का ध्यान आपके चेहरे के सख्त किनारों की तरफ नहीं जाता है और सेंटर पर ही फोकस रहता है। मूंछ के किनारों के सलीकेदार कर्व्स आपको ज्यादातर मुस्टैच स्टाइल से बेहतर लुक और स्टाइल देने में मदद करते हैं।

beard selection based on face shape,choose the right beard for your face,beard styles for different face shapes,selecting a beard that suits your face,beard grooming according to face shape,best beard styles for your face type,finding the perfect beard for your face shape,beard selection guide based on facial features,beard styling tips for different face shapes,enhancing your look with the right beard style

लंबे चेहरे के लिए

जिनका चेहरा अधिक लंबा होता है उन्हें दाढ़ी बढ़ाते वक्त खास ध्यान देने की जरूरत है जिससे उनका चेहरा दाढ़ी में और अधिक लंबा न लगे। ऐसे चेहरे पर पूरी दाढ़ी अच्छी लगती है जो ठुड्डी पर कम लंबी हो। इससे चेहरा भरा लगेगा। आप एक कॉम्बो को आजमा सकते हैं। ऐसा कॉम्बो चुनें जो आपकी चीकबोन्स को भराव देता हो। आप नेचुरल मुस्टैच के साथ फुल बियर्ड भी आजमा सकते हैं, ये आपके फेस शेप के अनुसार एकदम सटीक मैच करता है।

beard selection based on face shape,choose the right beard for your face,beard styles for different face shapes,selecting a beard that suits your face,beard grooming according to face shape,best beard styles for your face type,finding the perfect beard for your face shape,beard selection guide based on facial features,beard styling tips for different face shapes,enhancing your look with the right beard style

चौकोर चेहरे के लिए

जिन लोगों का चेहरा चौकोर होता है, उनको दाढ़ी रखते वक्त कोशिश करनी चाहिए कि उनकी दाढ़ी किनारे से शॉर्ट हो और ठुड्डी पर उसकी लंबाई ज्यादा हो। ऐसे चेहरे वाले लोगों के लिए गोटी शेप की दाढ़ी सबसे अच्छी होती है। आप अपने ग्रूमिंग गेम को हार्ड बनाने के लिए क्लासिक शेवरॉन या सैलेक मुस्टैच स्टाइल को आजमा सकते हैं। ये मुस्टैच स्टाइल आपके फेस को नई डेफिनिशन देने में मदद कर सकती हैं।

beard selection based on face shape,choose the right beard for your face,beard styles for different face shapes,selecting a beard that suits your face,beard grooming according to face shape,best beard styles for your face type,finding the perfect beard for your face shape,beard selection guide based on facial features,beard styling tips for different face shapes,enhancing your look with the right beard style

गोल चेहरे के लिए

गोल चेहरे वाले लोगों को दाढ़ी बनाते वक्त यह ध्यान रखना चाहिए कि ठुड्डी के ऊपर दाढ़ी की लंबाई अधिक हो। ऐसे चेहरे के लिए पूरी दाढ़ी रखने के बजाय फ्रेंच शेप दाढ़ी रखना ज्यादा सूट करता है। यदि आप सेफ खेलना चाहते हैं, तो आप ऐसी बियर्डस्टैच या हॉर्स शू स्टाइल भी चुन सकते हैं। कोशिश करें और होठों के आस-पास बियर्ड को बुशी न होने दें। ऐसी स्टाइल चुनने की कोशिश करें जो नीचे यानि कि आपके मुंह की तरफ जाए। इस तरह आपकी मुस्टैच आपके चेहरे के स्टाइल को सबसे अच्छी तरह से निखार सकेगी।

beard selection based on face shape,choose the right beard for your face,beard styles for different face shapes,selecting a beard that suits your face,beard grooming according to face shape,best beard styles for your face type,finding the perfect beard for your face shape,beard selection guide based on facial features,beard styling tips for different face shapes,enhancing your look with the right beard style

अंडाकार चेहरे के लिए

जिनके चेहरे का आकार अंडे के जैसा होता है ऐसे लोग दाढ़ी के मामले में थोड़े किस्मत वाले होते हैं। इन पर हर तरह की दाढ़ी सूट करती है। ऐसे लोग बिना किसी चिंता के मनचाहा लुक रख सकते हैं। अगर मूछों में भरपूर बाल नहीं आते हैं या पैची स्टाइल के बाल आते हैं तो आप पेंसिल मुस्टैच भी आजमा सकते हैं। ये बहुत घने नहीं होते हैं लेकिन इसके साथ ही आपको ये लाइन बनाए रखने के लिए रेगुलर ग्रूमिंग पर ध्यान देना पड़ता है।

ये भी पढ़े :

# इन रेल सेवाओं से भारत घूमना पसन्द करता है पर्यटक, आँखों में समाते हैं रोमांचक नजारे

# वजन कम करना हैं तो मिल्क टी को कहें ना, ये 7 चाय घटाएगी पेट की चर्बी

# उम्र से पहले बूढ़ा बना देती हैं लटकती स्किन, इन घरेलू उपायों से लाएं इसमें कसावट

# गठिया सहित कई समस्याओं का कारण बन सकता हैं शरीर में बढ़ा यूरिक एसिड, इन आहार से करें इसे कम

# सेहत के लिए घातक भी हो सकती है आपकी ये अच्छी आदतें, जानें इनके बारे में

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com